शनिवार, 20 दिसंबर 2025

डायबिटीज की दवा से कंट्रोल होगा जिद्दी हाई ब्लड प्रेशर

 








पीजीआई में इंडियन एसोसिएशन ऑफ नेफ्रोलॉजी का अधिवेशन


 डायबिटीज की दवा से कंट्रोल होगा जिद्दी हाई ब्लड प्रेशर


किडनी की बीमारी से ग्रस्त 20 फीसदी में रजिस्टेंस हाइपरटेंशन की परेशानी




किडनी रोगियों में रजिस्टेंस हाइपरटेंशन एक गंभीर और तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है। यह वह स्थिति है, जिसमें मरीज तीन या उससे अधिक ब्लड प्रेशर की दवाएं लेने के बावजूद भी लक्ष्य स्तर तक नहीं पहुंच पाता। विशेषज्ञों के अनुसार, क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) से पीड़ित लगभग 20 से 30 प्रतिशत मरीज इस चुनौती से जूझ रहे हैं। अब राहत की बात यह है कि डायबिटीज के इलाज के लिए विकसित की गई कुछ आधुनिक दवाएं रेजिस्टेंस हाइपरटेंशन को नियंत्रित करने में भी प्रभावी साबित हो रही हैं।


लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ नेफ्रोलॉजी के अधिवेशन में इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। संस्थान के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. नारायण प्रसाद ने बताया कि किडनी खराब होने पर शरीर में नमक और पानी जमा होने लगता है। इसके साथ ही हार्मोनल असंतुलन और रक्त नलिकाओं पर बढ़ा दबाव ब्लड प्रेशर को लगातार ऊंचा बनाए रखता है। लंबे समय तक अनियंत्रित रक्तचाप दिल, दिमाग और किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।


 


नई उम्मीद बनी डायबिटीज की दवाएं


विशेषज्ञों ने बताया कि एसजीएलटी-2 इनहिबिटर वर्ग की दवाएं, जो मूल रूप से डायबिटीज के मरीजों के लिए बनाई गई थीं, अब किडनी और ब्लड प्रेशर दोनों के लिए फायदेमंद मानी जा रही हैं। डापाग्लिफ्लोज़िन, एम्पाग्लिफ्लोज़िन और कैनाग्लिफ्लोज़िन जैसी दवाएं पेशाब के जरिए अतिरिक्त शुगर और नमक को बाहर निकालती हैं। इससे ब्लड प्रेशर घटता है और किडनी पर दबाव कम होता है।


 


इसके अलावा मिनरलोकोर्टिकोइड रिसेप्टर एंटागोनिस्ट की नई दवाएं, जैसे फाइनेरेनोन, किडनी में सूजन और फाइब्रोसिस को कम कर लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान करती हैं। कुछ चुने हुए मरीजों में एआरएनआई वर्ग की दवाएं भी हार्मोनल संतुलन सुधारकर ब्लड प्रेशर नियंत्रण में मदद कर रही हैं।


 


चरणबद्ध तरीके से तय किया जाता है इलाज


  पहले पारंपरिक ब्लड प्रेशर की दवाएं दी जाती हैं, फिर डाइयूरेटिक्स और हार्मोन पर असर करने वाली दवाएं जोड़ी जाती हैं। यदि इसके बावजूद भी रक्तचाप नियंत्रित न हो, तो डायबिटीज से जुड़ी नई पीढ़ी की दवाओं को इलाज में शामिल किया जाता है।यदि दवाओं से भी लाभ न मिले, तो रीनल डिनर्वेशन जैसी आधुनिक तकनीक एक कारगर विकल्प के रूप में सामने आई है। यह एक कम चीरा लगाने वाली प्रक्रिया है, जिसमें किडनी से जुड़ी अत्यधिक सक्रिय तंत्रिकाओं को शांत किया जाता है। इससे लंबे समय तक ब्लड प्रेशर में कमी देखी गई है और कई मरीजों में दवाओं की संख्या भी कम हो सकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें