रविवार, 28 जुलाई 2019

पीजीआइ ट्रामा सेंटर में वृक्षारोपण - सामाजिक सरोकार मंच

पीजीआइ ट्रामा सेंटर में वृक्षारोपण   


सामाजिक सरोकार मंच ने  वृक्षा भूषण के तहत हिमालयन एन्क्लेव परिसर निकट अपैक्स ट्रामा सेंटर पी जी आई में आज दिनांक  रविवार को प्रातः बृहद पौधा रोपड़ आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सहजन आम नीम कटहल आदि के पौधे लगाए गए विशेष रूप से एक बरगद एक पीपल और एक पाकड़ परिसर के कोने में खुले स्थान में लगाया गया । इस कार्यक्रम का उद्धघाटन योजना विभाग के अधिकारी श्री पी एस ओझा द्वारा किया गया उन्होंने पौधे को पर्यावरण राखी बांध कर उसे बचाने का संकल्प दिलाया।  , 
इस अवसर पर बड़ी संख्या में परिसर के निवासी और सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती गोमती द्विवेदी जी ने बताया की पुराणों के अनुसार एक पेड़ दस पुत्रो के समान होता है डॉ पी के गुप्ता ने राखी बांधो अभियान के  अंतर्गत पेड़ लगाए राखी बांधे रच्छा का संकल्प करें का नारा लगवा कर लोगो का उतसाह वर्धन किया और लोगो से स्वस्थ रहने के लिए प्रकृति से रिश्ता बनाने की सलाह दी। स्वछ्ता अभियान के संयोजक आजय कुमार सिंह सहित कई लोगों ने वृक्षा रोपण कर उसे बचाने का संकल्प लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें