मुख्यमंत्री ने यमुना एक्सप्रेस वे में घायल और वित्त मंत्री का लिया हाल
संजयगांधी पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती नौबस्ता निवासी प्रतीक जाखवाल, प्रियांशी जाखवाल का हाल लिया । इसके बाद वह संस्थान के मुख्य अस्पताल में भर्ती वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल , गोरखपुर के प्रो. विजय प्रकाश मिश्रा का हाल लेने के बाद इलाज पर संतोष जताया। निदेशक प्रो. राकेश कपूर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रो. अमित अग्रवाल ने बताया कि प्रतीक गंभीर हेड इंजरी है । इन्हें आईसीयू में रखा गया है। प्रियांशी की हालत ठीक है कंजरवेटिव इलाज चल रहा है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल गाल ब्लैडर स्टोन की परेशानी के कारण गैस्ट्रोइंट्रोलाजी में भर्ती किया गया है। इनका इलाज प्रो. समीर महेंद्रा और प्रो. आनंद प्रकाश कर रहे हैं। इनकी सर्जरी स्टेबिल करने के बाद होगी। गोऱखपुर मनोज मिश्रा के न्यूरो सर्जरी में भर्ती है किया गया है। पहले मुख्यमंत्री ट्रामा सेंटर गए । चिकित्सा अधीक्षक डा.एके भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भरत सिंह , निदेशक और एपेक्स ट्रामा सेंटर के प्रभारी ने स्वागत कर मरीजों के बारे में जानकारी दी। बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे में घायल एक और मरीज जो आगरा में भर्ती है उन्हें भी पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट करने को कहा गया है। हम लोग उनके लिए पूरी व्यवस्था रखें है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें