पीजीआइ ट्रामा सेंटर सुधारेगा प्रदेश के तीन और ट्रामा सेंटर की सेहत
एक महीने में बढ़ेगा 50 बेड
पीजीआइ ट्रामा सेंटर का स्थापना दिवस समारोह आज
संजय गांधी पीजीआइ एपेक्स ट्रामा सेंटर को प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर ट्रामा सेंटर की सेहत ठीक करने का जिम्मा मिला है। इन ट्रामा सेंटर का दौरा यहां के विशेषज्ञ करने के बाद संसाधन का ब्यौरा बना कर सरकार को सौपेंगे जिसे पूरा कराने के बाद टेक्निकल सपोर्ट देकर इनकी सेहत ठीक करेंगे। पीजीआइ ट्रामा सेंटर के स्थापना दिवस के मौके पर प्रभारी प्रो. अमित अग्रवाल, प्रो. पुलक शर्मा, प्रो. कमलेश और प्रो. अमित सिंह ने ने बताया कि हम लोग अपने ट्रामा सेंटर को मजबूत करने के साथ प्रदेश के इन ट्रामा सेंटर को भी मजबूत करने की योजना पर काम कर रहे हैं। एक्सीडेंट होने पर नजदीक से नजदीक ट्रामा सेंटर की जरूरत है क्योंकि जितनी जल्दी इलाल मिलना शुरू होता है सफलता दर उतनी ही बढ़ जाती है। इस लिए पेरीफेरी के ट्रामा सेंटर को मजबूत होना जरूरी है। विशेषज्ञों ने बताया कि एक महीने के अंदर हम लोग 50 बेड और बढा लेंगे। अभी हमारे पास 66 बेड है जो बढ़ कर 116 बेड हो जाएगा। नर्सेज और रेजीडेंट की कमी को पूरा करने के बाद बेड बढेगा। दस नान टीचिंग डाक्टर भी लेने जा रहे हैं। रेजीडेंट की कमी को पूरा करने के लिए फेलोशिफ शुरू कर रहे है क्योंकि ट्रामा सेंटर एकेडमिक प्रोग्राम न होने की वजह से रेजीडेंट नहीं आ रहे हैैं।
संसाधऩ और उपलब्धियां
- बेड 66
- संकाय सदस्य 18
-रेजीडेंट 9
- न्यूरो सर्जरी- 194
- ट्रामा सर्जरी( सांस की नली, पेट, प्लेविक फ्रैक्चर, वेसेल डैमेज आदि)- 51 मेजर- 227 माइनर
- हड्डी की सर्जरी- 500 मेजर सर्जरी
-मैक्सीलोफेसियल सर्जरी- 50
- रीहमैबिलेटशन- 2200 केस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें