पीजीआइ में चला वृहद वृक्षारोपण अभियान
ठीक हो जाने वाले मरीजों को पीजीआइ भेट करेगा पौधा
जागरण संवाददाता। लखनऊ
वृक्षाभूषण के तहत संजय गांधी पीजीआइ परिसर में वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत शनिवार को दैनिक जागरण के संपादक सदगुरू शरण अस्वथी , निदेशक प्रो.राकेश कपूर, यूरोलाजिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट एक्पर्ट प्रो. संजय सुरेका, चीफ नर्सिग आफीसर एल कालिब सोलंकी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, भरत सिंह, पीआरओ निदेशक नील मणि तिवारी, निदेशक के साहायक अमर सिंह, हार्टीकल्चरj
विभाग के नोडल आफीसर राजेश मिश्रा सहित अन्य लोगों ने किया। निदेशक प्रो.राकेश कपूर ने कहा कि पेड़ लगाने के बाद उसकी देख-भाल जरूरी है। कहा कि वृक्षा रोपण को बढावा देने के लिए संस्थान प्रशासन ठीक हो कर जाने वाले मरीजों को पौधा भेट करने की योजना बना रहा है। इस मौके पर तकनीकि अधिकारी क्लीकल इम्यूनोलाजी अभिषेक पाण्डेय , राम सागर, अशोक कुमार, वासुदेव,
कर्मचारी महासंघ (एस) की अध्यक्ष सावित्री सिंह सहति अन्य लोगों ने वृक्षारोपण किया। राजेश मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत 125 नीम, पीपल के आलावा पाकड़ के वृक्ष लगाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें