बुधवार, 24 जुलाई 2019

पीजीआइ में मिसेज यूनीवर्स और पीसीएस जे में चयनित का हुआ सम्मान

पीजीआइ में मिसेज यूनीवर्स और पीसीएस जे में चयनित नर्स हुआ सम्मान


माडल नर्स नहीं बन सकती है लेकिन नर्स बन सकती है माडल

कोई भी माडल नर्स नहीं बन सकती लेकिन एक नर्स माडल बन सकती है । मिसेज यूनीवर्स चुनी गयी संजय गांधी पीजीआइ की नर्सिग आफीसर नीमा पंत और पीसीएस जे में चयनति विजय लक्ष्मी के सम्मान समारोह में नीमा पंत ने कहा कि केवल चेहरे की सुंदरता केवल मिसेज यूनिवर्स नहीं हो सकता है। इसके लिए ज्ञान की भी परीक्षा होती है। सफलता हासिल करने के लिए निरंतर कोशिश करनी चाहिए। पीसीएस जे में चयनित नर्सिग आफीसर विजय लक्ष्मी ने बताया कि वह 12 साल पहले पीजीआइ ज्वाइन की थी लेकिन पढाई जारी रखी। कैथ लैब में ड्यूटी के साथ लगातार कोशिश करती रही। विभाग के साथी भी मनोबल बढाते रहे जिसका नतीजा है कि चयन हुआ। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो.सुदीप और मुख्य नर्सिग आफीसर एल कालिब सोलंकी ने  ने कहा कि कैथ लैब में काम करने वाली दो नर्सिग आफीसर ने बडी सफलता हासिल की है । इन दोनों लोगों के नर्स की सेवा बेस्ट परफारमेंश दिया। कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, और महामंत्री धर्मेश कुमार ने कहा कि पढाई जारी रखना चाहिए। पढ़ने से जो काम कर रहे हैं उसमें और निखार आता है साथ आगे बढने का मौका मिलता है। संघ की वरिष्ठ महामंत्री रेखा मिश्रा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीम सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि इनके सफलता से संस्थान के नए कर्मचारियों का मनोबल बढेगा।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें