रविवार, 26 अक्टूबर 2025

स्तन कैंसर की खुद से पहचान व बचाव का संदेश देने निकला वॉकाथन

 

स्तन कैंसर की खुद से पहचान व बचाव का संदेश देने निकला वॉकाथन


संजय गांधी पीजीआई में रविवार को वॉकाथन और पिंक बॉल क्रिकेट लीग के जरिए स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में डॉक्टरों, नर्सों, छात्रों और कर्मचारियों ने गुलाबी टी-शर्ट व कैप पहनकर हिस्सा लिया। एंडोक्राइन व ब्रेस्ट सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है, जो हर आठ में से एक को प्रभावित करता है, लेकिन इसकी शुरुआती पहचान से इलाज पूरी तरह संभव है।

डॉ. अंजलि मिश्रा, डॉ. अभिषेक कृष्ण, डॉ. सबारत्नम और डॉ. ज्ञान चंद ने महिलाओं को नियमित स्तन स्व-परीक्षण और समय पर जांच की सलाह दी।

शाम को आयोजित पिंक बॉल क्रिकेट लीग में चार टीमों ने भाग लिया, जिनके नाम विश्व प्रसिद्ध ब्रेस्ट सर्जरी विशेषज्ञों पर रखे गए थे। संस्थान के निदेशक डॉ. आर.के. धीमान संरक्षक रहे और डॉ. प्रवीणा धीमान टीम की कप्तान थीं। कार्यक्रम ने महिला स्वास्थ्य के प्रति एकजुटता और जागरूकता का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें