रविवार, 5 अक्टूबर 2025

पिंक वेव’ में उमड़ा लखनऊ, ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता की दी अलख

 





पिंक वेव’ में उमड़ा लखनऊ, ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता की दी अलख


 एसजीपीजीआई व 41 क्लब ऑफ इंडिया ने दिया ‘अर्ली डिटेक्शन’ का संदेश



समय पर जांच ही जीवन की कुंजी



महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रविवार को राजधानी में ‘पिंक वेव’ अभियान का आयोजन हुआ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ब्रेस्ट हेल्थ प्रोग्राम और 41 क्लब ऑफ इंडिया एरिया-9 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य था — “अर्ली डिटेक्शन से जीवन की रक्षा”।

कार्यक्रम में लखनऊ गोल्फ क्लब, इनर व्हील क्लब सहित कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। आयोजन को इंडियन ऑयल और ग्यान दूध का सहयोग मिला।


सुबह 7 बजे आयोजित वॉकाथन का शुभारंभ प्रमुख सचिव, उद्योग अलोक कुमार, प्रमुख सचिव, योजना अलोक कुमार (III) तथा डीसीपी, महिला प्रकोष्ठ ममता रानी ने किया।

इस अवसर पर एसजीपीजीआई के एंडोक्राइन सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल, लखनऊ गोल्फ क्लब के सचिव राजनीश सेठी, सरस्वती डेंटल कॉलेज के डॉ. रजत माथुर, 41 एसोसिएशन ऑफ इंडिया के क्लब 95 के चेयरमैन विवेक जायसवाल, नेक्स बोर्ड सदस्य डॉ. पियूष अग्रवाल तथा एरिया चेयरमैन एरिया-9 मनीष टंडन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों ने 3 किलोमीटर लंबे वॉकाथन में भाग लिया।


वॉकाथन के बाद सुबह 8 बजे विंटेज कार रैली का आयोजन हुआ, जो लोहीया पथ से होते हुए लखनऊ गोल्फ ड्राइविंग रेंज पर समाप्त हुई।


कार्यक्रम के दौरान एसजीपीजीआई ब्रेस्ट हेल्थ प्रोग्राम की टीम और लखनऊ एंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी क्लब के चिकित्सकों ने महिलाओं से मासिक ब्रेस्ट सेल्फ-एग्जामिनेशन करने और 40 वर्ष से अधिक आयु में वार्षिक जांच कराने की अपील की।

डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा, “ब्रेस्ट कैंसर के अधिकतर मरीज प्रारंभिक अवस्था में पहचान होने पर पूरी तरह ठीक हो सकते हैं। महिलाओं को बिना डर और झिझक के लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए और तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।”


एसजीपीजीआई की टीम ने लखनऊ गोल्फ क्लब ड्राइविंग रेंज पर कैडीज और उनके परिवारों के लिए भी जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया, ताकि समाज के हर वर्ग में जागरूकता बढ़ाई जा सके।


कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने कहा कि “पिंक वेव” के जरिए यह संदेश दिया गया कि ब्रेस्ट कैंसर से डरने की नहीं, समय रहते जांच कराने की ज़रूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें