रविवार, 12 अक्टूबर 2025

एल्डिको उद्यान-दो में ‘दान उत्सव’

 


एल्डिको उद्यान-दो में ‘दान उत्सव’ : गूंज संस्था के लिए कॉलोनीवासियों ने जुटाए कपड़े, खिलौने और ज़रूरत का सामान



सुरक्षा-2, एल्डिको उद्यान-दो में रविवार को सामाजिक दायित्व और संवेदना का अनोखा उदाहरण देखने को मिला, जब गूंज संस्था के सहयोग से कॉलोनीवासियों ने ‘दान उत्सव’ मनाया। इस अवसर पर कॉलोनी के लगभग हर घर से लोगों ने पुराने कपड़े, खिलौने, स्टेशनरी, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और नगद राशि दान स्वरूप दी।


इस कार्यक्रम का उद्देश्य "रीसायकल के माध्यम से उपयोगी बनाना और गरीब व जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाना" था। गूंज संस्था इन एकत्रित वस्तुओं को छांटकर दोबारा उपयोग योग्य बनाती है और उन्हें ग्रामीण व वंचित समुदायों तक पहुंचाती है।


कार्यक्रम में गूंज संस्था से रुचि मैडम, प्रियंका शर्मा और शिवानी सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे। वहीं कॉलोनी की ओर से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के अध्यक्ष डॉ. ए. के. सचान, श्री दिलीप सिंह, श्री प्रदीप सिंह, श्री महेंद्र वर्मा, श्री अरुण श्रीवास्तव, श्री रमेश सर, संदीप कश्यप, श्री उमेश दत्त शर्मा, विभा शर्मा, सुधा सिंह, श्री प्रदीप चौधरी, श्री सुरेश चंद्र, श्री अजय उप्रेती, श्री महेंद्र श्रीवास्तव, श्री महेंद्र शर्मा, श्री अभय मल्होत्रा, अवनीश शर्मा और श्री जी. सी. यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


इस अवसर पर RWA की ओर से श्री दिलीप सिंह द्वारा तैयार की गई ‘राम किट’ भी सभी परिवारों में वितरित की गई।


कॉलोनीवासियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन मानवता, करुणा और पर्यावरण संरक्षण—तीनों के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि हर वर्ष इस तरह का दान उत्सव मनाकर समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें