पैराथायरायड ग्लैंड के ट्यूमर की सर्जरी से किडनी बचाना संभव
बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड डा. दिब्या बेहरा प्रियदर्शिनी इंडो सर्जरी- पैरा थायराइड ग्लैंड में ट्यूमर होने पर हड्डी से कैल्शियम निकलने लगता है जो पेशाब के रास्ते निकलता है। इससे किडनी खराब हो जाता है। हमने देखा कि पैरा थायराइड ग्लैंड की सर्जरी के बाद देखा गया कि कैल्शियम का क्षरण बंद हो जाता है । किडनी को खराब होने से बचाया जा सकता है। इसका इलाज न होने पर प्रत्यारोपित किडनी भी खराब हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें