रविवार, 15 दिसंबर 2024

एनएलआऱ से ब्रेन स्ट्रोक की गंभीरता का लगेगा पता

 




एनएलआऱ से ब्रेन स्ट्रोक की गंभीरता का लगेगा पता

 

बेस्ट रिसर्च अवार्ड प्रो. रुचिका टंडन न्यूरोलॉजी-   

न्यूट्रोफिल और लिम्फोसाइट अनुपात के जरिए इस्केमिक  ब्रेन स्ट्रोक की गंभीरता का आकलन किया जा सकता है। यह अनुपात शरीर में इंफ्लामेशन मार्कर के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। जांच में केवल 50 रुपये खर्च आता है। न्यूट्रोफिल और लिम्फोसाइट अनुपात (एनएलआर) गणना न्यूट्रोफिल की संख्या को लिम्फोसाइटों की संख्या से विभाजित करके की जाती है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें