रविवार, 15 दिसंबर 2024

शिशु में शुगर का घटा स्तर तो पेनक्रियाज में ट्यूमर की आशंका- प्रो. बसंत कुमार





 शिशु में शुगर का घटा स्तर तो पेनक्रियाज में ट्यूमर की आशंका- प्रो. बसंत कुमार

 

 

11 माह की बच्ची जिसमें शुगर का स्तर कमी की परेशानी लेकर हमारे पास आयी। हम लोगों ने तमाम परीक्षण के बाद देखा कि प्रैक्रियाज में ट्यूमर था जिसके कारण अधिक इंसुलिन बन रहा था। अधिक इंसुलीन बनने के कारण शुगर का स्तर काफी कम था। इस परेशानी के कारण शरीर और दिमाग में ऑक्सीजन की कमी के कारण ब्रेन मेज हो सकता था। इस रेयर केस होते है ऐसे मामले 50 हजार में से एक किसी बच्चे में होते है। समय पर इलाज से बच्चे का जीवन बचाया जा सकता है। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. बसंत कुमार और  डा. पूजा प्रजापति ने इस केस को शोध के रूप में रखा । बताया कि दवा से शुगर नहीं बढ़ा तो हमने प्रैक्रियाज के आंदर जटिल  सर्जरी कर ट्यूमर ग्रस्त भाग को निकाला जिसके बाद सामान्य पैंक्रियाज के बीट सेल सामान्य मात्रा  इंसुलिन बनने लगा । बच्ची का शुगर लेवल ठीक हो गया। हमारे विभाग से 24 शोध पत्र प्रस्तुत किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें