रविवार, 15 दिसंबर 2024

किडनी में रक्त प्रवाह बढ़ा कर लिवर को आराम देना संभव- प्रो. गौरव पाण्डेय




 किडनी में रक्त प्रवाह बढ़ा कर लिवर को आराम देना संभव- प्रो. गौरव पाण्डेय

 

किडनी में रक्त प्रवाह बढा कर लीवर सिरोसिस के मरीजों के पेट में

 बार-बार पानी भरने की परेशानी( एसाइटिस) को कम करना संभव है।

 गैस्ट्रो एंटरोलॉजिस्ट प्रो. गौरऴ पाण्डेय ने 128 लीवर सिरोसिस के

 मरीजों में शोध के बाद यह साबित किया। है। लिवर सिरोसिस के

 मरीजों के पेट में पानी भरने का कारण किडनी में रक्त प्रवाह कम

 होना है। रक्त प्रवाह बढ़ाने के लिए अल्फा वन एड्रजनिक रीसेप्टा

 एगोनिस्ट   दवाएं देने से किडनी में रक्त प्रवाह बढ़ जाता है । इन

 दवाओं का इस्तेमाल दूसरे परेशानियों के लिए किया जाता है। हमने

 इस दवा का शोध  लीवर सिरोसिस के मरीजों पर किया जिसके

 परिणाम बेहतर मिले है। एसाइटिस कम होने पर बार –बार मरीज को

 भर्ती नहीं होना पड़ेगा। संक्रमण की आशंका कम होगी।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें