एएनए जांच में शुरू किया खास पैटर्न की रिपोर्टिंग
बेस्ट टेक्नोलॉजिस्ट संजय प्रजापति क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी -आटो इम्यून डिजीज एसएलई का पता करने के लिए एंटी न्यूक्लियर एंटीबॉडी ( एएनए) की जांच इम्यूनो फोलरसेंस तकनीक से करना चाहिए। हमने विभाग की प्रमुख प्रो. अमिता अग्रवाल के सलाह से कई पैटर्न जिसको रिपोर्ट नहीं जाता रहा है करने की कोशिश किया। टोपोआइसोमरेज की रिपोर्ट शुरू किया जिससे स्क्लेरोसिस बीमारी का सटीक पता चलता है। छोटी और सस्ती जांच होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें