रविवार, 15 दिसंबर 2024

सेप्टीसीमिया के कारक बन सकता है हवा में रहने वाले बैक्टीरिया- प्रो. चिन्मय साहू

 



सेप्टीसीमिया के कारक बन सकता है हवा में रहने वाले बैक्टीरिया- प्रो. चिन्मय साहू

 

कैंसर आईसीयू में भर्ती में होने वाले मरीजों में सेप्टीसीमिया कारण हवा और मिट्टी में रहने वाला बैक्टीरिया कारण हो सकता है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो. चिन्मय साहू  ने अपने शोध में बताया कि इन मरीजों में इम्यून सिस्टम कमजोर होता हैजिसके कारण सामान्य बैक्टीरिया गंभीर परेशानी खड़ी करते है। वरखोलडरिया  सामान्य बैक्टीरिया है। हमने माल्डी टांफ तकनीक से एक दिन अंदर रक्त में इस बैक्टीरिया के संक्रमण की पहचान करने के साथ बताया कि इसमें सामान्य एंटीबायोटिक डाक्सीसाइक्लीन ही कारगर है। देखा कि कैंसर के 10 फीसदी में यह बैक्टीरिया सेप्टीसीमिया का कारण था जो सही इलाज से ठीक हो गया। प्रो. साहू ने बताया कि लंबा बुखार सहित अन्य परेशानी होने पर संक्रमण गंभीर होने से पहले मरीज को बचाने के लिए इस सामान्य बैक्टीरिया के संक्रमण की आशंका पर ध्यान देना चाहिए।     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें