समुद्री राज्य के लोगों को कम उम्र में हो सकती है किडनी की परेशानी- प्रो. नारायण प्रसाद
समुद्री इलाकों के किनारे रहने वाले लोगों में किडनी की बीमारी की आशंका सामान्य से अधिक है। नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. नारायण प्रसाद एशिया के कई देशों के आंकड़ों पर शोध के बाद बताया है कि किडनी की खराबी के कारण उच्च रक्तचाप, डायबिटीज के साथ अन्य है लेकिन तमाम लोगों में कारण का पता नहीं होता है। ऐसे लोगों पर शोध किया तो देखा कि जो समुद्री इलाके के राज्य के लोगों में किडनी के ऐसे मरीजों की संख्या अधिक है जिनमें कारण का पता नहीं है। देखा गया कि इन राज्यों के लोगों में कम उम्र में किडनी की परेशानी के लक्षण नहीं आते है लेकिन किडनी सिकुड़ी होती है जिससे किडनी काम नहीं करती है। कारण विषाक्त तत्व हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें