छोटे चीरे से स्पाइनल ट्यूमर का इलाज संभव
बेस्ट फैकल्टी सर्जिकल कैटेगरी अनंत मेहरोत्रा न्यूरो सर्जरी-
स्पाइन(रीढ़) के ट्यूमर का इलाज एंडोस्कोपी से संभव हो चुका है। मरीज को डेढ़ सेमी का चीरा लगाया जाता है। इससे मरीज में छोटा निशान, दर्द कम होता है, खून कम बहता है। दो दिन में मरीज की छुट्टी कर देते हैं। पहले 10 सेमी का चीरा लगाते और छह सात दिन ठीक होने में लगता था। 50 से अधिक मरीजों का ऑपरेशन इस विधि से किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें