वायरस के संक्रमण के बाद एड्रेनल ग्लैंड की कार्य में आ सकती है कमी- प्रो. सुभाष यादव
कोविड संक्रमण के बाद देखा गया कि लोगों में लंबे समय तक सुस्ती कमजोरी के परेशानी रही है। इसका कारण जानने के लिए 302 कोविड से उबर चुके लोगों पर शोध किया तो देखा गया कि एड्रिनल ग्लैंड की कार्य प्रणाली में कमी है। यह प्राकृतिक स्टेरॉयड बनाता है । स्टेरॉयड की कमी के कारण सुस्ती और थकान की परेशानी होती है। स्टेरॉयड की कमी 12 फीसदी लोगों में देखी गयी। देखा गया कि एक साल बाद ग्लैड की कार्य प्रणाली में सुधार होना शुरू हुई । स्टेरॉयड की मात्रा बढ़नी शुरू हुई । दो साल में मात्रा पूरी तरह सामान्य हो गयी । इंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रो. सुभाष यादव ने इस शोध से साबित किया कि वायरस के संक्रमण के बाद कमजोरी –थाकान के परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। ऐसा दूसरे वायरस के संक्रमण के बाद भी हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें