मुख्यमंत्री से नियमवाली में बदलाव के लिए मिला पीजीआइ संघ
नियमावली में बदलाव न होने से सही समय पर नही मिल रहा है हक
जागरणसंवाददाता। लखनऊ
कर्मचारी महासंघ पीजीआइ की अध्यक्ष सावित्री सिंह, महामंत्री एसपी यादव , सलाहकार अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी अादित्य नाथ से मंगलवार को उनके अावास पर मुलाकात कर संस्थान की नियमावली 2011 में बदलाव को लेकर ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने अाश्वासन दिया इस पर जो भी संभव होगा किया जाएगा। संस्थान के कर्मचारी संस्थान के नियमवाली में उस नियम का विरोध कर रहे है जिसमें कहा गया है कि संस्थान में एम्स के समान वेतन और भत्ते लेने के लिए शासन से वित्तीय अनुमति लेनी होगी। इस नियम के कारण फाइल शासन के गलियारे में महीनों घूमती रहती है इस संस्थान के संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को उन हक समय से नहीं मिलता है। संघ ने मुख्य मंत्री को कुछ दिन पहले मांग पत्र भेजा था जिस पर मुख्यमंत्री ने मांग पर कारवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जिसमें चार दिसंबर तक समय दिया गया है। सही अनुपात में कैडर पुर्नगठन किया जाए। इसके अलावा संस्थान में जो कर्मचारियों की समस्याएं या अनुपालन लंबित है उस पर जल्दी फैसला लिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें