मंगलवार, 21 नवंबर 2017

पीजीआइ कर्मचारियों ने मांगा सातवें वेतन अायोग के अनुसार भत्ता

             
पीजीआइ कर्मचारियों ने मांगा सातवें वेतन अायोग के अनुसार भत्ता
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मिले एम्स के समान ग्रेड  

निदेशक को मिल कर दिया ज्ञापन
जागरणसंवाददाता। लखनऊ

कर्मचारी महासंघ पीजीआइ की अध्यक्ष सावित्री सिंह, महामंत्री एसपी यादव, सलाहकार एवं टीएनए( ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन) के पदाधिकारी  एसके राय, अजय कुमार सिंह ने निदेशक से मिल कर ज्ञापन सौंपा जिसमें एम्स दिल्ली के कर्मचारियों को सतवें वेतन अायोग के अाधार भत्ते देने के अादेश हो गए जिसके अाधार पर संस्थान के कर्मचारियों को भत्ते दिए जाएं। भत्ते  न मिलने के कारण कर्मचारियों को अार्थिक नुकसान हो रहा है। मांग पत्र अपर निदेशक, संयुक्त निदशक प्रशासन एवं वित्त  अधिकारी को भी दिया है। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को एम्स से समान ग्रेड पे एवं प्रमोशन देने की मांग की कहा कि संस्थान के इस वर्ग के कर्मचारी लंबे समय से पहले के ग्रेड पे पर काम कर रहे है। कर्मचारी नेताअों के कहना है कि एम्स दिल्ली में गैर संकाय कर्मचारियों को एक जुलाई 2016 एवं एक जुलाई 2017 से देने का अादेश जारी हो गया है। कहा कि संस्थान में सतवां वेतन अायोग निदेशक और संस्थान प्रशासन के सहयोग से लग गया है। दूसरी तरफ संस्थान प्रशासन का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अभी भत्ते देने का अादेश जारी नहीं किया है। संस्थान के नियमावली में कहा गया है कि एम्स में लागू भत्ते एवं वेतन लागू होगे लेकिन प्रदेश सरकार से अनुमति के बाद ही लागू होगा। जब प्रदेश में अभी अादेश ही हुअा है तो सहमति शासन से कैसे मिलेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें