गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

ताकि बच सके किसी का जीवन

ताकि बच सके किसी का जीवन
कोई कमजोरी नहीं अाती 
जागरण संवाददाता। लखनऊ 
जब किसी का परिजन बीमार पड़ता है और डाक्टर कहते है कि खून की जरूरत है।  इसके लिए रक्त दाता लाएं ..एेसे में परिजनों के सामने बडी परेशानी खड़ी हो जाती है एेसे ही तमाम परिजनों की परेशानी दूर करने के लिए संजय गांधी पीजीआई के स्थापना दिवस के मौके कई लोगों ने स्वैछिक रक्तदान किया। कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेश कुमार का ब्लड ग्रुप अो निगेटिव है जो बहुत ही महत्व पूर्ण है । कम लोगों मे मिलता है इस ग्रुप के मरीजों का जीवन बचाने में सहयोग के लिए खुद रक्तदान करने आए। कहा कि देकर अच्छा लगता है। इसी तरह हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो.सुदीप कुमार इनकी पत्नी  नीमा पंत भी रक्तदान करने पहुंचे कहा कि इससे बडा कोई दान नहीं है। संस्थान के रेडियोथिरेपी विभाग के प्रमुख प्रो.शालीन कुमार भी स्वैछिक रक्त दान किए कहा कि एक व्यक्ति के रक्त दान से चार मरीजों का भला हो जाता है हमारे संस्थान में कंपोनेंट सेपरेट कर अलग -अलग दिया जाता है। इनके अलावा तकनीकि अधिकारी डीके सिंह ने हर बार रक्तदान करके लिए 102 बार रक्तदान का अांकडा पूरा किया। इनके अलावा तकनीकि अधिकारी  अखिलेश कुमार, राम सरन , शशांक सिंडे , डा.  अतुल गर्ग, डा. वरूण कुमार, डा. लक्ष्मी सिंह. डा.सुमित कुमार, डा.वानी,  सतीश चंद्रा ने 83 वीं बार , मो, इमरान,अरविंद कुमार वर्मा , कमलेश भराती, केके चतुर्वेदी ने  सहित कई लोगों ने रक्तदान के बाद  कहा कि हर व्यकित् को रक्तदान करने का संकल्प लेना चाहिए कोई कमजोरी नहीं अाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें