गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

सरकार कैंसर संस्थान पीजीआई को सौंपे तो बना देंगे टाटा कैंसर जैसा संस्थान- प्रो.राकेश कपूर

सरकार कैंसर संस्थान  पीजीआई को सौंपे तो बना देंगे टाटा कैंसर जैसा संस्थान- प्रो.राकेश कपूर
काम के बदौलत हम उत्तर भारत के तीसरे बडे अस्पताल
जागरणसंवाददादा। लखनऊ
संस्थान के निदेशक प्रो.राकेश कपूर ने कहा गंजरिया में बनने वाले कैंसर संस्थान को हम टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट की तरह अतिविशिष्ट संस्थान बनाना चाहते है यदि सरकार यह संस्थान हमें ट्रामा सेंटर की तरह दे तो एेसा करना हमारे लिए संभव है क्योंकि हमारे पास पहले से देश के जाने माने विशेषज्ञ उपलब्ध है। हमारे पास योजनाएं है और काम करने का अनुभाव है जिसके कारण हम कुछ ही दिनों में उत्तर भारत की तीन बडे अस्पतालो में शामिल है। हमसे पहले के संस्थान काफी पीछे है। कहा कि हमारा किसी से कंपटीशन नहीं है हम काम करते है और करते रहेंगे। अाज हम जो भी वह हमारे संस्थान के संकाय सदस्यों, लैब टेक्नोलाजिस्ट और नर्सेज की कार्य में समपर्ण की भावना के कारण है। कहा कि हर सवंर्ग में कुछ समस्याएं है जिनकों हम धीरे-धीरे दूर रहे है क्योंकि हमारे संस्थान के लोग दुःखी रहेंगे तो हमरे मरीज का दर्द कैसे दूर करेंगे। कहा कि हमारे काम की गुणवत्ता हमारे लिए परेशानी खडी कर रही है हर मरीज यही रिफर हो रहा है जिसके कारण हम कई लोगों को बेड नहीं दे पा रहे है जिसके लिए हमें खेद है। हम इमरजेंसी मेडिसिन, किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर के लिए सेंटर बना रहे है लिवर ट्रांसप्लांट को भी बूस्ट करने की योजना है। 

ऊंचाहार घटना के सभी मरीज हमने ठीक किया

ऊंचाहार घटना के शिकार सभी मरीज को हमारे संस्थान के डाक्टरों ने चैलेंज के रूप में लेकर बचा लिया बाकी संस्थान मरीजों को दिल्ली भेज दिए । हमारे पास बर्न सेंटर भी नहीं था लेकिन हमने कम संसाधन में सबको ठीक कर लिया। स्वाइन फ्लू वार्ड जो निष्क्रिय था उसे घटना के दिन रात में 12 बजे एक्टीवेट कराया । 

यह ह्ए सम्मानित

-डा. साई सरन पीवी सीसीएम बेस्ट रेजीडेंट एवार्ड
- डा. पीयूष वार्षनेय गैस्ट्रो सर्जरी बेस्ट एमसीएच
- अजय नरायण वर्मा गैस्ट्रो मेडिसिन बेस्ट टेक्नोलाजिस्ट ग्रेड-1
- अल्का मोहन सीवीटीएस बेस्ट नर्स ग्रेड -1
-रोजिला मनी एब्राहम सीसीएम बेस्ट नर्स ग्रेड -2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें