बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

लंदन की तर्ज पर होगा पीजीआइ की इमरजेंसी और ट्रामा में इलाज

लंदन की तर्ज पर होगा पीजीआइ की इमरजेंसी और ट्रामा में इलाज


यूके और पीजीआइ में हुअा करार

मुख्यमंत्री से मिली यूके की टीम
जागरणसंवाददाता। लखनऊ



संजय गांधी पीजीआइ के इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर पर लंदन की तर्ज पर इलाज मिलेगा। संस्थान के निदेशक प्रो.राकेश कपूर ने चेलसिया एंड वेस्टमिनिस्टर हास्पिटल एनएचएस लंदन से करार किया है जिसमें लंदन का यह अस्पताल संस्थान के इमरजेंसी मेडिसिन और ट्रामा सेंटर के डाक्टरों को अपने यहां इलाज की बारीकियां सिखाएगा। लंदन के इस अस्पताल के विशेषज्ञ डा. शशांक पाटिल, डा. गैरी डेविस, डा.कीथ लोवरिज . डा. राबर्ट हाडगकिस मंगलवार को संस्थान में निदेशक प्रो.राकेश कपूर , प्रो.संदीप साहू, डीन प्रो. राजन सक्सेना, प्रो.अमिता अग्रवाल ने पूरी योजना पर चर्चा के बाद प्रेस वार्ता में बताया कि इमरजेंसी मेडिसिन भारत में कही विभाग नहीं है  । इस विभाग की स्थापना पहली बार पीजीआइ में हुआ है। संस्थान लगभग दो सौ बेड इस विभाग में स्थापित करेगा जिसमें पेट, दिमाग, दिल सहित अन्य इमरजेंसी होने पर इलाज की व्यवस्था तुरंत उपलब्ध कराने का उद्देश्य है। इमरजेंसी मैनेडमेंट और ट्रामा मेनजमेंट में ट्रेनिंग के लिए संस्थान के डाक्टटर वहां जाएगा। इससे इलाज का स्तर इंटरनेशनल लेवल को होगा।  प्रो. कपूर ने बताया की यूके की टीम के साथ हमने मुख्यमंत्री योगी अादित्य नाथ से भी मुलाकात कर योजना के बारे में जानकारी दी। यूके टीम के अगुवा डा.शसांक ने कहा कि वह प्रदेश के दूसरे मेडिकल कालेजों के साथ भी मिल कर काम करेंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें