नर्सेज की योग्यता दरकिनार करने की खबर पर पीजीआइ प्रशासन हरकत में अाया
संयुक्त निदेशक ने दिया गल्ती ठीक करने का अाश्वासन
जागरणसंवाददाता। लखनऊ
नर्सेज की नियुक्ति में एम्स की अहर्ता दर किनार करने की खबर छपने पर संजय गांधी पीजीआइ के अधिकारी हरकत में अाए। संस्थान प्रशासन के फटकार के बाद मंगलवार को प्रशासनिक भवन में हड़कंप मचा रहा । सूत्रों का कहना है कि कुछ अधिकारी तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत कर अपने को सही बता रहे है। दैनिक जागरण में सोमवार को यह खबर प्रकाशित की थी जिसमें कर्मचारी नेताअों ने अहर्ता पर सवाल खडा किया था। नर्सेज के लिए योग्यता बीएससी नर्सिग रखी गयी है । जीएनएम को योग्य नही माना गया है। एेसा पहले एम्स दिल्ली , ऋषिकेश, भुवनेश्वर ने किया था वहां पर नर्सेज की वैकेंसी निकली तो केवल बीएससी नर्सिग मांगा गया था । सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में हम लोगों ने अपील किया था जिसमें कहा था कि पूरे देश यहां तक कि यूरोपियन देशों में भी जीएनएम को नर्स के योग्य माना गया लेकिन एम्स ऋषिकेश, रायपुर अौर भुवनेश्वर ने हाल में जो जगह निकाली उसमें नर्स के केवल बीएससी नर्सिग को योग्य माना जो कि सरासर गलत था। ट्रिब्यूनल के अादेश पर इन संस्थानों ने बाद में शुद्धि पत्र निकाला जिसमें जीएनएम को भी योग्य माना गया। ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन के सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान में एम्स के सामन योग्यता होनी चाहिए लेकिन यहां पर कैडर पुनर्गठन में योग्यता में बदलाव किया गया जिसे ठीक करने का अाश्वासन संयुक्त निदेशक प्रो. उत्तम सिंह ने दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें