पीजीआइ में हेल्थ केयर एक्जीक्यूटिव मैनेजमेंट डिवलपमेंट
अस्पताल प्रबंधक संभालेंगे मेडिकल कालेजों की कमान
सरकार ने मान लिया कि मरीज देखने वाले डाक्टर नहीं चला सकते अस्पताल
सभी मेडिकल कालेजों में खुलेगा अस्पताल प्रशासन विभाग
जागरण संवाददाता। लखनऊ
गोरखपुर की घटना के बाद सरकार ने मान लिया कि मरीज देखने वाले डाक्टर सही तरीके से अस्पताल नहीं चला सकते है। अस्पताल चलाने के लिए अस्पताल प्रबंधन या प्रशासन में दक्षता हासिल लोगों की जरूरत है। इसी के मद्देनजर सभी मेडिकल कालेजों में अस्पताल प्रशासन विभाग खोलने का फैसला लिया है। संजय गांधी पीजीआइ में हेल्थ केयर एक्जीक्यूटिव मैनेजमेंट डिवलपमेंट प्रोग्राम में कमेटी के सदस्य और संस्थान के अस्पताल प्रशासन विभाग प्रो.राजेश हर्ष वर्धन ने बताया कि अस्पताल के सही संचालन के हेल्थ मैनजमेंट की जरूरत होती है अभी तक एमएस, सीएमएस ही अस्पताल के प्रबंधन का संचालन एवं प्रबंधन का काम देखते है इन्हे खरीद , लीगल मैटर, मानव संसाधन प्रबंधन की जानकारी कम होती है। अब इनके साथ अस्पताल मैनेजर तैनात होंगे जो अस्पताल प्रबंधन में दक्ष होंगे। यह व्यवस्था स्वास्थय विभाग तो अपना लिया लेकिन चिकित्सा शिक्षा विभाग अब इसे अपनाने जा रहा है। प्रो. हर्ष वर्धन ने बताया कि अभी हम लोग नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से जिलों में तैनात सीएमअो, एडीशनल सीएमअो अादि को चरण वद्ध तरीके से अस्पताल प्रबंधन का हुनर सिखाया जा रहा है जिसमें व्यवहार, मानसिक सोच, कानून, बात-चीत का तरीका , संसाधन का अधिकतम इस्तेमाल जैसे 30 विषयों के बारे में जानकारी दी जा रही है। वर्कशाप में एसकेआईएमएस जम्मू के प्रो. फारूख जान सहित कई लोग जानकारी दे रहे हैं।
50 फीसदी उपकरणों का नहीं हो रहा है इस्तेमाल
प्रो. हर्ष वर्धन ने कहा कि सही मैनेजमेंट न होने के कारण अस्पतालों में 50 फीसदी उपकरणों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। मशीन खरीद ली जाती है कुछ दिन चलती है फिर खराब होने के बाद कबाड में डाल जाती है। मशीन को ठीक कर चलाने के लिए वार्षिक मेंनटीनेश सिस्टम ही नही है। कई बार बिना जरूरत के भी मशीने खरीद ली जाती है। इसी तरह 16 फीसदी कर्मचारी मैनेजमेंट के अभाव में बिल्कुल काम नहीं करते है केवल 68 फीसदी कर्मचारी जितना काम दिया जाता है उतना ही करते है। 16 फीसदी कर्मचारी बहुत अच्छा काम करते है सिस्टम होना चाहिए कि सभी से काम लिया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें