रविवार, 29 अक्तूबर 2017

महासंघ नर्सेज के कैडर पुनर्गठन में गड़बडी पर अाक्रोशित

महासंघ  नर्सेज के कैडर पुनर्गठन  में गड़बडी पर अाक्रोशित
पदों के अनुपात में गडबडी को ठीक करने की मांग
 संयुक्त निदेशक प्रशासन ने दिया अाश्वासन


जागरणसंवाददाता। लखनऊ

कर्मचारी महासंघ पीजीआइ की अध्यक्ष सावित्री सिंह , सलाहकार अजय कुमार सिंह , एसपी राय ने नर्सेज के कैडर पुनर्गठन में कमी पर सावल खडा किया है। संस्थान प्रशासन से कहा कि नर्सेज के कैडर पुनर्गठन  में पदो के अनुपात में गडबडी है।  संस्थान में कुल नर्सेज की संख्या  1114  है। अनुपात में  गडबडी के कारण इंट्री लेवल नर्सिग ग्रेड टू के पद अधिक है लेकिन अागे प्रमोशनल पदों की संख्या कम हो गयी है। अनुपात में अनियमिता के कारण उच्च पदों की संख्या कम हो गयी है। इसके कारण नर्सिग अाफीसर, असिस्टेंट नर्सिग सुपरिनटेंडेट, नर्सिग सुपरिनटेंडेंट के पदों की संख्या कम हो गयी है। 1114 की संख्या पर गणना के अनुसार  एएनएस की 153 है जबकि 186 होना चाहिए। सिस्टर ग्रेड वन का पद 235 रखा है जबकि 351 होना चाहिए। नर्सिग सुपरिनटेंड का पद 6 दिया जबकि नौ होना चाहिए। इंट्री लेवल ( नर्सेज ग्रेड टू) पर पदों की संख्या के अाधार पर उच्च पदों की संख्या तय की जाती है। कैडर रिसटचरिंग में अनुपात 2008 के अाधार पर रखा गया है उस समय कुल नर्सेज की संख्या 745 थी अब 1114 नर्सेज की संख्या है जिसके अाधार पर उच्च पदों की संख्या होनी चाहिए।  संयुक्त निदेशक प्रशासन प्रो. उत्तम सिंह से इस मुद्दे पर वार्ता के बाद सावित्री सिंह ने बताया कि वह हमारी बात पर सहमत है कहा कि गल्ती में सुधार किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें