गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017

यूपीपीपीजीआइएफ ने मेडिकल संस्थानों में सातवें वेतन अायोग की मांग

यूपीपीपीजीआइएफ ने मेडिकल संस्थानों में सातवें वेतन अायोग की मांग

कर्मचारी महासंघ ने पीजीआइ के निमयमावली 2011 में बदलाव के लिए राज्यपाल से गुहार




जागरणसंवाददाता। लखनऊ

उत्तर प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट अाल इंपलाइज फडरेशन( यूपीपीजीआईएफ) की अध्यक्ष सावित्री सिंह और महामंत्री प्रदीप गंगवार ने राम मनोहर लोहिया संस्थान, मेडिकल विवि और सेफई संस्थआन में सतवें वेतन अायोग को लागू करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि प्रदेश के सभी विभागों में सतवां वेतन अायोग लागू हो चुका है लेकिन इन संस्थानों में अाज तक लागू नहीं किया गया जिससे कर्मचारियों में निराशा है। दूसरी तरफ कर्मचारी महासंघ पीजीआइ की अध्यक्ष सावित्री सिंह संयोजक मदन मुरारी ने राज्यपाल को पत्र भेज कर कहा है कि सं स्थान की नियमावली में 2011 में जो बदलाव हुअा है उसे तुरंत समाप्त कराया जाए। संस्थान में पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए। इस नियमावली में कहा गया था कि संस्थान के कर्मचारियों और अधिकारियों एम्स दिल्ली की तरह सुविधाएं मिलेंगी लेकिन लागू करने से पहले संस्थान को शासन ने अनुमोदन लेना होगा इस नियम की वजह से संस्थान में कर्मचारियों अौर अधिकारियों को एम्स की भांति वेतन अौर भत्ते नहीं मिल पा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें