विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
स्थान: कल्याण सिंह सुपर स्पेशिलिटी कैंसर संस्थान,
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कल्याण सिंह सुपर स्पेशिलिटी कैंसर संस्थान में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, सेवा भारती एवं सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डॉ. एम.एल.बी. भट्ट थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा त्रिपाठी (निदेशक, मेधज एस्ट्रो फाउंडेशन), एम.एस. डॉ. वरुण एवं संस्थान के वित्त अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान के संगठन महासचिव ओम प्रकाश पांडेय एवं अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र अग्रवाल सहित सभी अतिथियों ने भारत माता एवं सम्राट विक्रमादित्य के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता देवेश जी द्वारा कल्पवृक्ष पौधरोपण हेतु दान स्वरूप भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. भट्ट ने अपने संबोधन में वृक्षों की निरंतर हो रही कटाई पर चिंता जताते हुए इसे "सोने के अंडे देने वाली मुर्गी" के वध जैसा बताया। उन्होंने इस वर्ष की थीम "प्लास्टिक प्रदूषण में कमी" पर बल देते हुए कहा कि एक किलो प्लास्टिक जलने पर छह किलो कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन होता है एवं 150 ग्राम माइक्रोप्लास्टिक कण पर्यावरण में पहुंचते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हैं।
सेवा संस्थान के सचिव आनंद पांडेय ने बताया कि संस्थान में 10 व्हीलचेयर और 5 स्ट्रेचर दान स्वरूप प्रदान किए गए हैं और जल्द ही सेवा केंद्र की शुरुआत की जाएगी, जिसका संचालन जानकी दास (जीतेन्द्र मिश्रा) करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र मिश्रा ने निदेशक एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुक्रिति ने किया तथा शांतिपाठ डॉ. अभिषेक पांडेय द्वारा सम्पन्न हुआ। समापन पर निदेशक डॉ. भट्ट ने संस्थान परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह जी की प्रतिमा के समक्ष कल्पवृक्ष का पौधरोपण किया।
इस अवसर पर डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. पी.के. गुप्ता, सेवा भारती के दक्षिण भाग के सचिव आलोक जी, सह-सचिव विक्की मिश्रा, शीतला तिवारी, प्रशांत, रवि पांडेय, दीपक समेत अनेक चिकित्सक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें