विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एसजीपीजीआई में रक्तदाताओं का सम्मान
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा 50 से अधिक नियमित रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डी.के. सिंह, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार, तकनीकी अधिकारी शशांक शिंदे सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभाग की प्रमुख डॉ. प्रीति एल्हेंस, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर राजेश हर्षवर्धन ने सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल प्रोफेसर धीरज खेतान शाहिद अन्य विभाग के संकस सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें