शनिवार, 28 जून 2025

कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी (सुपर स्पेशलिटी) कैंसर संस्थान में राज्य स्तरीय बैठक आयोजित

 

कैंसर मरीजों को मिलेगा बड़ा फायदा, टेलीमेडिसिन (टेली-मेडिसिन) सेवा से जुड़ेगा पूरा प्रदेश


कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी (सुपर स्पेशलिटी) कैंसर संस्थान में राज्य स्तरीय बैठक आयोजित



कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान (के एस एस एस सी आई - ) लखनऊ में शुक्रवार को एक राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश में कैंसर इलाज के लिए टेलीमेडिसिन (टेली-मेडिसिन) नेटवर्क को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।


संस्थान के निदेशक प्रो. एम.एल.बी. भट्ट ने बताया कि “हब एंड स्पोक” (हब एंड स्पोक) मॉडल के तहत कल्याण सिंह कैंसर संस्थान एक हब के रूप में कार्य करेगा और मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से जोड़ेगा। इससे मरीजों को दूर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी और विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह नजदीकी केंद्रों पर ही मिल सकेगी।


एनसीडी  की नोडल अधिकारी डॉ. अल्का शर्मा ने बताया कि राज्य में कैंसर के इलाज के लिए 38 डे-केयर (डे-केयर) सेंटर चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 11 में पायलट (पायलट) प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है।


केजीएमयू (के जी एम यू) की टेलीमेडिसिन नोडल अधिकारी डॉ. शीतल वर्मा ने सुझाव दिया कि इस सेवा को ई-संजीवनी (ई-संजीवनी) पोर्टल से जोड़ा जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज लाभ उठा सकें।


संस्था के टेलीमेडिसिन नोडल अधिकारी डॉ. आयुष लोहिया ने बताया कि प्रदेश में कैंसर इलाज के लिए एकीकृत टेलीमेडिसिन नेटवर्क तैयार किया जाएगा और इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एस ओ पी ) भी बनाई जाएगी।


इस बैठक में प्रदेश के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों के डॉक्टरों ने भाग लिया और इसे डिजिटल स्वास्थ्य सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें