मंगलवार, 15 अगस्त 2023

संजय गांधी पीजीआई के 32 कर्मचारी अधिकारी हुए सम्मानित पांच सुरक्षा कर्मियों को भी किया निदेशक ने सम्मानित

 





स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संजय गांधी पीजीआई संस्थान प्रशासन ने संस्थान के तमाम कर्मचारियों अधिकारियों को उनके विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जिसमें कॉलेज आफ नर्सिंग से ट्यूटर एलिस जोसेफ, न्यूरोलॉजी विभाग से डी एन एस रितिजा सिंह, न्यू ओपीडी से इंचार्ज डी एन एस केडी रस्तोगी , सीवीटीएस आईसीयू से ए एन एस कृपाल सिंह, सामान्य अस्पताल से ए एन एस  सावित्री सचान, यूरोलॉजी ओटी से ए एन एस सोसा कुट्टी  विल्सन, हेमेटो  से ए एन एस  अनीता सिंह,  अस्पताल प्रशासन से नर्सिंग ऑफिसर दिखिल ,पीडियाट्रिक सर्जरी से सीनियर नर्सिंग ऑफीसर नीतू सिंह, नेफ्रोलॉजी विभाग से चीफ टेक्निकल ऑफीसर अनिल कुमार वर्मा, कार्डियोलॉजी विभाग से सीनियर टेक्निकल ऑफीसर डीके सिंह, माइक्रो से सीनियर टेक्निकल ऑफीसर  अजय कुमार दीक्षित, पैथोलॉजी विभाग से सीनियर टेक्निकल ऑफीसर इंद्रसेन, रेडियोलोजी विभाग से सीनियर टेक्निकल ऑफीसर अभय कुमार , ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे  जेडीए लीगल सेल से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इमरान,  प्लास्टिक सर्जरी विभाग से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एस  एम रिजवी,पलमोनरी मेडिसिन से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिव शंकर कुशवाहा, जेडीएम विभाग से स्टोर ऑफिसर अरविंद अग्रवाल,  फाइनेंस से अकाउंट ऑफिसर मनोज कुमार श्रीवास्तव, न्यूरो सर्जरी विभाग से जूनियर अकाउंट ऑफिसर विपुल सक्सेना,  सीएमएस ऑफिस से पर्सनल असिस्टेंट सावित्री एम जोसेफ,  नर्सिंग स्कूल से सहायक टीचर रेनू गर्ग , इंजीनियरिंग विभाग से सीनियर ऑपरेटर अशोक कुमार सिंह,  व्हीकल  से वाहन चालक मुर्तजा हुसैन , हॉर्टिकल्चर विभाग से माली रामप्यारी , सीसीएस से सहायक रामकुमार , बायोमेडिकल इंजीनियरिंग से सहायक विजय कुमार , इंडो सर्जरी से सहायक मेवा लाल, एच आर एफ  से कैसियर ज्योति प्रकाश मिश्रा, रजिस्टार ऑफिस से डाटा एंट्री ऑपरेटर सोमू दत्त, एंडोक्राइन विभाग से स्वच्छता कर्मचारी राकेश, इनके अलावा सुरक्षा विभाग से रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट ध्रुव चौधरी सुरक्षा गार्ड बसंत लाल अमरेंद्र कुमार योगेंद्र कुमार सिंह और नंदन सिंह को निदेशक ने स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित कर्मचारियों अधिकारियों को कर्मचारी महासंघ के पूर्व महामंत्री धर्मेश कुमार मेडिटेक एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह महामंत्री सरोज वर्मा नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष लता सचान महामंत्री विवेक शर्मा कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रामकुमार सिन्हा अध्यक्ष जितेंद्र यादव, नर्सिंग एसोसिशन की पूर्व अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने शुभकामनाएं दी इन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इस परंपरा से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें