डायबिटीज और फैटी लिवर डिजीज के बीच में मिला रिश्ता
पहली बार उत्तर प्रदेश सहित देश के 14 राज्य के लोगों में फैटी लिवर डिजीज पर हुआ शोध
फैटी लिवर डिजीज और मोटापे का रिश्ता तो है लेकिन देखा गया है डायबिटीज से भी फैटी लिवर डिजीज का रिश्ता है। सामान्य शरीर भार के लोगों में भी फैटी लिवर डिजीज की परेशानी देखी गयी है। सामान्य बीएमआई( बॉडी मास इंडेक्स) वाले डायबिटीज ग्रस्त 41.88 फीसदी में फैटी लिवर डिजीज की परेशानी देखने को मिली है। इस तथ्य का खुलासा हाल में ही जर्नल ऑफ फिजिशियन आफ इंडिया ने शोध में किया है। एसेसमेंट आफ प्रिवलेंश एंड एसोसिएसिटेड रिस्क फैक्टर आफ एनएफएलडी इन पीपल लिविंग विथ डायबिटीज इन इंडिया विषय को लेकर शोध किया गया। यह पहली स्टडी है जिसमें उत्तर प्रदेश सहित देश के 14 राज्यों से एक लाख 71 हजार से अधिक डायबिटीज ग्रस्त में लोगों में फैटी लिवर डिजीज की परेशानी पर शोध किया गया है। संजय गांधी पीजीआई के गैस्ट्रोइंटेरोलाजिस्ट प्रो. गौरव पाण्डेय कहते है कि डायबिटीज ग्रस्त लोगों में तमाम तरह की परेशानी की आशंका रहती है। इस शोध के पता चला है कि फैटी लिवर डिजीज की परेशानी हो सकती है इसलिए इनमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इस परेशानी की आशंका खास तौर पर इनमें अधिक है जिनमें शुगर लंबे समय से नियंत्रित नहीं रहता है। शोध रिपोर्ट के मुताबिक डायबिटीज ग्रस्त पुरूषों में फैटी लिवर डिजीज की परेशानी महिलाओं से अधिक होती है। किंग जार्ज मेडिकल विवि के पैट रोग विशेषज्ञ डा. अनिल गंगवार कहते है कि लिवर की जांच भी डायबिटीज मरीजों में जरूरी है। फैटी लिवर का पता अल्ट्रासाउंड ले लग जाता है।
डायबिटीज ग्रस्त लोगों में फैटी लिवर डिजीज
कुल राज्य-14
डायबिटीज ग्रस्त लोगों की संख्या-171996
शोध में शामिल आयु वर्ग- 18 से 66
फैटी लिवर डिजीज से ग्रस्त- 44.48 फीसदी
फैटी लिवर डिजीज ग्रस्त पुरुष- 58.36 फीसदी
फैटी लिवर डिजीज ग्रस्त महिला- 36.341 फीसदी
फैटी लिवर डिजीज ग्रस्त आसु वर्ग 18 से 40- 58.35 फीसदी
40 से 60- 54.92 फीसदी
60 से अधिक- 39.62 फीसदी
बीएमआई सामान्य- 41.88 फीसदी
मोटे- 53.09 फीसदी
मोटापे के शिकार- 49.03 फीसदी
उच्च रक्तचाप- 49.30 फीसदी
बढा हुआ ट्राइग्लिसराइड- 56.99 फीसदी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें