बुधवार, 4 सितंबर 2019

पीजीआइ में नहीं मिल पाएगा सवर्णों को आरक्षण का लाभ

पीजीआइ में नहीं मिल पाएगा सवर्णों को आरक्षण का लाभ

आवेदन मांगे जाने के समय नहीं लागू आरक्षण 
 

संस्थान में हाल में ही नर्सिग, टेक्नीशियन, मिनिस्ट्रियल सहित अन्य सवर्ग में नियमित तैनाती के आवेदन मांगे गए थे जिसकी चयन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। आवेदन मांगे जाने के समय सवर्ण गरीब के लिए आरक्षण का प्रावदान नहीं था जिसके कारण इनके लिए पद आरक्षित नहीं किया गया था लेकिन अब आरक्षण का प्रावधान हो गया है। पुराने आवेदन पर चयन प्रक्रिया होने पर सवर्णों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। संस्थान के कर्मचारी नेताओं का कहना है कि पुराने विज्ञापन को विज्ञापित संस्थान प्रशासन को कराना चाहिए जिससे आरक्षण से वंचित उम्मीदवार भी आवेदन कर सकें। नर्सिग के लिए 500 पद, लैब एवं एक्से-रे टेक्नीशियन 144 पद इसके आवाला एलडीए, पीएस सहित कई पद  अक्टूबर  2018 में विज्ञापित किया गया था जिसके एक साल हो गया ऐेसे में सवर्ण आरक्षित को उनका हद दिलाने के लिए नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें