शनिवार, 10 जनवरी 2026

इनर व्हील क्लब ने रैन बसेरा में मरीज परिजनों को बांटे कंबल

 



इनर व्हील क्लब ने रैन बसेरा में मरीज परिजनों को बांटे कंबल

लखनऊ। एसजीपीजीआईएमएस के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर परिसर स्थित रैन बसेरा में इनर व्हील क्लब के सहयोग से मरीज परिजनों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शीत ऋतु के दौरान राहत पहुंचाने के उद्देश्य से दोपहर 12 बजे लगभग 30 कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रो. आर. हर्षवर्धन (अपर चिकित्सा अधीक्षक, एपेक्स ट्रॉमा सेंटर एवं चिकित्सा अधीक्षक, एसजीपीजीआईएमएस), इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी सिंह, क्लब सदस्य, संकाय सदस्य व अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे। वक्ताओं ने मरीज परिजनों के कल्याण में सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर जोर दिया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें