रविवार, 18 जनवरी 2026

सनातन सम्मेलन एवं समरसता भोज का आयोजन

 








रुचि खंड, चंपा पार्क में सनातन सम्मेलन एवं समरसता भोज का आयोजन

लखनऊ। रुचि खंड स्थित चंपा पार्क में आज सनातन सम्मेलन एवं समरसता भोज का आयोजन मां पीतांबरा समूह  , सरोजिनी नगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन संस्कृति के मूल्यों का प्रसार, सामाजिक समरसता को मजबूत करना तथा समाज में आपसी भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करना रहा।

सम्मेलन में कमल किशोर शर्मा, अंगद जी, दुर्गेश पाण्डेय, संजय मिश्रा,  सुरेश बाजपेई, अंकित शर्मा, अमित शर्मा, दुर्गेश मिश्रा, देवेश मिश्रा, संतोष कनौजिया, डी. के. त्रिवेदी, प्रीति शर्मा, नीलू त्रिवेदी, संजय तिवारी के अलावा विशिष्ट अतीत के रूप में, पूर्व आईएएस कैप्टन एसके द्विवेदी, पूर्व आईएएस सी पी तिवारी, कर्नल दया शंकर दुबे, देवेंद्र शुक्ला, कोमल द्विवेदी, जे पी बाजपेई, आई जी पुलिस अजय पांडे जी, वरिष्ठ एडवोकेट योगेश भट्ट, ओ पी पटेल, इंजीनियर अजय श्रीवास्तव, माधवी सिंह मधुबन तिवारी, अन्नपूर्णा रसोई के उमेश मिश्रा ,नीरज अवस्थी शामिल हुए। 

सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने सनातन परंपराओं, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के अंत में समरसता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने एक साथ बैठकर भोजन किया। आयोजन ने सामाजिक सौहार्द, समता और एकता का सशक्त संदेश दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें