रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग का 8वां स्थापना दिवस समारोह भव्य रूप से संपन्न
हमारे संस्थान के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग का 8वां स्थापना दिवस समारोह म निदेशक प्रो. एम. एल. बी. भट्ट के दूरदर्शी नेतृत्व में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। आयोजन सचिव के रूप डॉ प्रमोद गुप्ता रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सी. एम. सिंह, निदेशक, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ रहे। विशिष्ट अतिथि एवं फाउंडेशन डे ओरेटर के रूप में प्रो. सत्यजीत प्रधान, निदेशक, टाटा अस्पताल, वाराणसी उपस्थित रहे। उन्होंने फाउंडेशन डे ओरेशन प्रस्तुत करते हुए महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के उपचार में ब्रैकीथेरेपी की नवीनतम प्रगति पर अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक विचार साझा किए, जिससे उपस्थित फैकल्टी एवं रेजिडेंट डॉक्टरों को नवीनतम उपचार विधियों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
इस सफल आयोजन के लिए विभागाध्यक्ष एवं आयोजन अध्यक्ष डॉ. शरद सिंह, आयोजन सह-सचिव डॉ. रुमिता सिंह, डॉ. वरुण विजय (एमएस), डॉ. आयुष लोहिया, एफओ रजनीकांत वर्मा (ईआर) सहित विभाग के सभी फैकल्टी सदस्यों, रेजिडेंट डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ एवं संस्थान के समस्त सहयोगी कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।
स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत स्टाफ सदस्यों के लिए पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिससे कर्मचारियों में रचनात्मकता और सहभागिता को प्रोत्साहन मिला।
इसके अतिरिक्त लखनऊ के सभी प्रमुख चिकित्सा संस्थानों एवं अस्पतालों से पधारे फैकल्टी सदस्यों, अतिथियों एवं परामर्शदाताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह स्थापना दिवस समारोह उत्तर प्रदेश एवं आसपास के राज्यों के कैंसर रोगियों को उन्नत, उच्च गुणवत्ता वाली, किफायती एवं समर्पित कैंसर उपचार सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें