समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों को अधिक देखरेख की जरूरत, सांस-हृदय व संक्रमण का खतरा ज्यादा
संजय गांधी पीजीआई में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह और विभाग के फ़ाउंडेशन डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समयपूर्व जन्म लेकर जीवन की गंभीर चुनौतियों को मात देने वाले, फिल्म हक़ के बाल कलाकार और प्रेरक हेदर अली (मास्टर हेदर) विशेष रूप से भाग लेने आए। उनके माता-पिता ने
ने कहा कि डॉक्टरों की सतत देखभाल, माता-पिता के धैर्य और नियमित फॉलो-अप ने ही उन्हें स्वस्थ जीवन दिया है। उन्होंने अपने उपचार और निगरानी के लिए डॉ. अनीता सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया।
विशेषज्ञों ने बताया कि समय से पहले जन्म लेने वाले शिशुओं में सांस रुकने (एपनिया), फेफड़ों के अधूरे विकास, कम वजन, संक्रमण, पीलिया, तापमान गिरने, आँखों की बीमारी (रेटिनोपैथी) और मस्तिष्क में रक्तस्राव जैसी समस्याओं का खतरा अधिक रहता है। ऐसे बच्चों को जन्म के तुरंत बाद एनआईसीयू में उच्च स्तरीय देखभाल, संक्रमण से सुरक्षा, स्तनपान को बढ़ावा और नियमित फॉलो-अप की आवश्यकता होती है। साइक्लो-वॉकाथन में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। विभागाध्यक्ष डॉ. किर्ति नरंजे मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आर. हर्षवर्धन ने नवजात स्वास्थ्य को लेकर सामुदायिक जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।
आयोजन के समन्वय में डॉ. अकांक्षा, डॉ. सुशील, डॉ. फौजिया और डॉ. अभिषेक पॉल की भूमिका सराहनीय रही।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें