पीजीआई में फ्रेशर पार्टी, मानवेंद्र बने छात्रसंघ के अध्यक्ष
कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज (सीएमटी व एएचएससी), एसजीपीजीआई में बीएससी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए बहुप्रतीक्षित फ्रेशर्स पार्टी ‘शुभारंभ’ का आयोजन 28 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे सी.वी. रमन ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम की तैयारी छात्रों ने पूरी निष्ठा से की और इसे यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक प्रो. आर.के. धीमन थे, जिन्होंने प्रेरक संदेश देते हुए शुभारंभ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीन प्रो. मनोज जैन, सब-डीन एवं कालेज ऑफ नर्सिंग व कालेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी प्रो. अंकुर भटनागर, कार्यकारी रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण बाजपेयी, नोडल अधिकारी, सीएमटी डॉ. लोकेंद्र शर्मा तथा प्रोवोस्ट, सीएमटी डॉ. ज़फ़र नेयाज़ उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन और सहयोग से कार्यक्रम को शानदार सफलता मिली।
फ्रेशर्स पार्टी में नृत्य, संगीत और फैशन शो जैसी आकर्षक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। नए छात्रों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया और ‘शुभारंभ’ नई शुरुआत का उत्सव बनकर सामने आया।
इस मौके पर बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी), सातवें सेमेस्टर के छात्र मानवेंद्र त्रिपाठी को छात्रसंघ का अध्यक्ष चुना गया, जो पूरे बीएससी बैच के लिए गौरव का क्षण रहा। वहीं बीएससी रेडियोडायग्नोसिस के छात्र नूर मोहम्मद को मिस्टर फ्रेशर और बीएससी रीनल डायलिसिस की छात्रा शाम्भवी रस्तोगी को मिस फ्रेशर चुना गया।
कार्यक्रम का समापन सीएमटी संकाय सदस्य डॉ. कृष्णकांत मिश्रा और डॉ. सुधांशु यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने अतिथियों, आयोजकों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें