एसजीपीजीआई नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की आम सभा
लंबित मांगों, दिल्ली रैली और आंदोलन पर बनी सहमत
संजय गांधी पीजीआई की नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने शनिवार, 17 नवंबर 2025 को संस्थान परिसर स्थित एडम ब्लॉक प्लाज़ा में आम सभा आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता एनएसए अध्यक्ष लता सचान ने की, जबकि संचालन एवं संगठनात्मक प्रस्तावों पर महामंत्री विवेक शर्मा ने मार्गदर्शन दिया।
आम सभा में नर्सिंग कैडर की लंबे समय से शासन स्तर पर लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। लता सचान ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ की समस्याएँ वर्षों से समाधान की प्रतीक्षा कर रही हैं, ऐसे में इन्हें प्राथमिकता से निस्तारित करना आवश्यक है।
महामंत्री विवेक शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के आह्वान पर 25 नवंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित रैली में सक्रिय रूप से भाग लेगी। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा नर्सिंग कर्मचारियों के हित से सीधा जुड़ा है, इसलिए अधिकतम संख्या में सदस्य रैली में हिस्सा लेंगे।
सभा में यूनियन के विधान संशोधन के प्रस्तावों पर भी विचार किया गया और आगे की आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
लता सचान और विवेक शर्मा दोनों ने साफ कहा कि यदि शासन स्तर पर मांगों का समयबद्ध समाधान नहीं होता है, तो एसोसिएशन आंदोलन की रूपरेखा पर आगे बढ़ने को बाध्य होगी।
आम सभा में सभी पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में नर्सिंग कर्मचारियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें