सोमवार, 10 नवंबर 2025

प्रो. संदीप साहू को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज की फेलोशिप

 


प्रो. संदीप साहू को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज की फेलोशिप


लखनऊ। एसजीपीजीआई  के एनेस्थीसियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर संदीप साहू को “नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज, इंडिया” की प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। यह फेलोशिप उन्हें 8 नवम्बर 2025 को पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई।


यह सम्मान हरियाणा के राज्यपाल प्रो. आशीम घोष तथा नीति आयोग, भारत सरकार के सदस्य प्रो. वी.के. पॉल द्वारा प्रदान किया गया।


प्रो. साहू को यह फेलोशिप चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और एनेस्थीसिया के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दी गई है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल उनके लिए बल्कि पूरे एसजीपीजीआई परिवार के लिए गर्व की बात है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें