एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में इनर व्हील ने दी बेंचें
संजय गांधी पीजीआई एपेक्स ट्रॉमा सेंटर (एटीसी), में मरीजों के तीमारदारों के आराम हेतु इनर व्हील क्लब द्वारा दान की गई नई बेंचों का उद्घाटन किया गया।
काटकर उद्घाटन करने वालों में प्रो. अरुण श्रीवास्तव (प्रमुख, एटीसी), प्रो. आर. हर्षवर्धन (अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक, एटीसी एवं चिकित्सा अधीक्षक, एसजीपीजीआईएमएस), प्रिया नारायण (डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन, इनर व्हील) और डॉ. मीनाक्षी सिंह (अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब) शामिल रहे।
इस अवसर पर एटीसी के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र और इनर व्हील क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
प्रो. आर. हर्षवर्धन ने स्वागत भाषण में कहा कि संस्थान न केवल आधुनिक चिकित्सा देखभाल बल्कि मरीजों और उनके परिजनों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी समर्पित है।
प्रिया नारायण ने कहा कि समाज की सेवा ही सच्चा कर्तव्य है और छोटे प्रयास भी बड़ी राहत दे सकते हैं।
डॉ. मीनाक्षी सिंह ने बताया कि ये नई बेंचें तीमारदारों को आवश्यक आराम देंगी और इनर व्हील की सेवा भावना का प्रतीक बनेंगी।
इनर व्हील क्लब दुनिया के सबसे बड़े महिला स्वैच्छिक सेवा संगठनों में से एक है, जो मित्रता, सेवा और सशक्तिकरण के लिए समर्पित है।
यह कार्यक्रम एसजीपीजीआईएमएस के निदेशक प्रो. आर.के. धीमन के मार्गदर्शन तथा प्रो. आर. हर्षवर्धन के नेतृत्व में, सेंट्रल कंट्रोल रूम और अस्पताल प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें