पियूष श्रीवास्तव बने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव
कायस्थ समाज के प्रति सेवा, समर्पण और आस्था को मिला सम्मान
लखनऊ। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, उत्तर प्रदेश ने श्री पियूष कुमार श्रीवास्तव को संगठन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। यह निर्णय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप नारायण, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मयंक श्रीवास्तव तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संस्तुति पर लिया गया है।
श्री पियूष श्रीवास्तव, जो कि कानपुर रोड, आशियाना, लखनऊ के निवासी हैं, को यह दायित्व उनकी कार्यकुशलता, समाज सेवा, श्री चित्रगुप्त जी के प्रति उनकी आस्था और कायस्थ समाज के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए सौंपा गया है। महासभा ने उम्मीद जताई है कि श्री पियूष अपने अनुभव, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक समझ के बल पर न केवल संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे, बल्कि समाज को एकजुट कर उसकी समृद्धि के लिए कार्य करते रहेंगे।
नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि महासभा को पूर्ण विश्वास है कि श्री पियूष कुमार श्रीवास्तव अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे तथा कायस्थ समाज को प्रदेश भर में संगठित कर महासभा की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
महासभा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके योगदान की सराहना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें