शनिवार, 23 अगस्त 2025

हर सातवें स्कूल वाहन चालक का आपराधिक इतिहास




हर सातवें स्कूल वाहन चालक का आपराधिक इतिहास

स्कूल वाहन चालकों के पास भरोसा कार्ड हैं कि नहीं, इसकी गहन जांच करें


अगर आपका बच्चा स्कूल वैन से आ-जा रहा है तो सतर्क रहिए। क्योंकि ऐसा नहीं कि जो स्कूल वाहन चला रहा है वह सुरक्षित भी हो। हो सकता है वह आपराधिक प्रवृत्ति का हो। यह आशंका इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि पांच सौ स्कूल वैन चालकों की पुलिस जांच में 70 चालकों का आपराधिक इतिहास पाया गया है। यानी हर सातवां चालक किसी न किसी थाने में पुलिस की रिपोर्ट में दर्ज है। इससे पहले की जांच में 71 चालकों का आपराधिक इतिहास पाया गया था।


स्थिति इसलिए भी बेहद गंभीर मानी जा रही है, क्योंकि लखनऊ में कुछ दिन पहले ही चारबाग में स्कूल वैन चालक द्वारा की गई लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ था। उस घटना के बाद से स्कूल वाहन चालकों का सत्यापन कराए जाने की प्रक्रिया और गंभीरता से की जा रही है।







500 चालकों की जांच में 70 निकले दागी


पुलिस सत्यापन से पता चला, बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल


मंडलायुक्त का अफसरों को निर्देश, भरोसा कार्ड की भी हो जांच








 भरोसा पोर्टल पर कुल 5200 स्कूल वाहन दर्ज हैं। इनमें 470 स्कूल वैन, 2545 स्कूल वाहन चालक और 197 कंडक्टर बेहतर तरीके से सत्यापित हो चुके हैं। इन वाहन चालकों का पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन और आरटीओ द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस सत्यापन कराने के उपरांत मिशन भरोसा स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जा चुका है।



 स्कूल वाहन चालकों के पास भरोसा कार्ड हैं कि नहीं, इसकी गहन जांच करें। स्कूल वाहनों पर मिशन भरोसा स्टिकर है कि नही। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें