पीजीआई में लागू होगा आधुनिक ओपीडी मैनेजमेंट सिस्टम, 15 अगस्त पर निदेशक ने की कई नई योजनाओं की घोषणा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रो. राधा कृष्ण धीमान ने परंपरागत रूप से ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रगान के पश्चात संबोधन में उन्होंने आज़ादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद करते हुए कहा कि यह दिन देश की प्रगति और उपलब्धियों को आत्मसात करने का अवसर है।
अपने भाषण में निदेशक ने पिछले वर्ष की संस्थान की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि एसजीपीजीआई को NIRF रैंकिंग में देश में छठा स्थान और NAAC से A++ ग्रेड प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि 113 फैकल्टी पदों पर भर्तियां पूरी हो चुकी हैं, जबकि नॉन-फैकल्टी के 2240 पदों में से 1877 पर नियुक्ति हो चुकी है और 1560 नए सदस्य संस्थान से जुड़ चुके हैं।
उन्होंने मरीज सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ओपीडी मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की घोषणा की। यह प्रणाली पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर होगी, जिसमें मरीज को अपॉइंटमेंट से लेकर डॉक्टर के पास पहुँचने तक की सभी प्रक्रियाएँ एकीकृत रूप से पूरी होंगी, जिससे मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा।
निदेशक ने बताया कि हब एंड स्पोक मॉडल पर आधारित टेली-आईसीयू सेवा के माध्यम से गंभीर मरीजों को उनके शहर में ही उपचार उपलब्ध कराने के लिए पीजीआई और प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों को जोड़ा गया है। इसके अलावा, सलोनी हार्ट फाउंडेशन के तहत जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा देने की पहल की गई है। एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
भविष्य की योजनाओं में उन्होंने दो नए रोबोटिक सर्जरी सिस्टम, गामा नाइफ मशीन, रोगी प्रबंधन प्रणाली, इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम और गेट नंबर दो पर 1000 बिस्तरों वाला रैन बसेरा तथा मल्टी-लेवल पार्किंग निर्माण को प्रमुख बताया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिसमें कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धर्मेश कुमार , डॉ वीरेंद्र यादव इंजीनियर अंजीव कुमार सहित अन्य लोग सम्मानित हुए।
निदेशक ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा, “हम सब मिलकर एसजीपीजीआई को राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
समारोह में डीन प्रो. शालीन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. देवेंद्र गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. आर. हर्षवर्धन, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल जयदीप सिंह घुम्मन सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रह
स्वतंत्रता दिवस-2025 पर “अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस” प्राप्तकर्ता
1. जैव-नैतिकता प्रकोष्ठ – मरीज सहायक – श्री राजू तिवारी
2. जनसंपर्क कार्यालय (वीआईपी सेल) – मरीज सहायक – श्री राज बहादुर सिंह (राजन)
3. अनुसंधान प्रकोष्ठ – मरीज सहायक – श्री श्याम सुंदर
4. — ई एम आर टी– मरीज सहायक – श्री अनुपम त्रिपाठी
5. डीन कार्यालय – डाटा एंट्री सहायक श्री अभिषेक गुप्ता
6. एडी कार्यालय – डाटा एंट्री सहायक – श्री अजय बहादुर सिंह
7. सामान्य अस्पताल – कैशियर – श्री दिलीप कुमार कुशवाहा
8. पीएमआर (एटीसी) – फिजियोथेरेपिस्ट – श्री पवन तिवारी
9. सीसीएम – स्टाफ नर्स – श्री उपेंद्र सिंह
10. उद्यान – माली ग्रेड-II – सुश्री अनीता नेगी
11. सिविल इंजीनियरिंग – ट्रेड्समैन ग्रेड-II – श्री बृज भूषण यादव
12. डॉ. बी.सी. जोशी गेस्ट हाउस – अस्पताल परिचारक ग्रेड-I – श्री राम प्रसाद शर्मा
13. एंडोक्राइनोलॉजी – कार्यालय परिचारक ग्रेड-I – श्री ओम प्रकाश बाजपेयी
14. रेडियो डायग्नोसिस – अटेंडेंट – श्री शीतला प्रसाद
15. वाहन प्रकोष्ठ – चालक – श्री राजेंद्र प्रकाश मिश्रा
16. नेफ्रोलॉजी (वार्ड) – ओटी सहायक – श्री राम किसुन प्रसाद
17. इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) – वर्कशॉप तकनीशियन ग्रेड-I – श्री सुमेर सिंह
18. बाल्य गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी – डाटा एंट्री ऑपरेटर – श्री अजय कुमार सोनकर
19. वित्त कार्यालय – कनिष्ठ लेखा अधिकारी – श्री राम सरन
20. नेत्र विज्ञान – कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी – श्री धर्मेश कुमार
21. सीएसएसडी – सहायक प्रशासनिक अधिकारी – श्री बुधी लाल
22. सूक्ष्मजीव विज्ञान – सहायक प्रशासनिक अधिकारी – श्री महेश कुमार
23. एनेस्थीसिया (स्थल समिति) – सहायक प्रशासनिक अधिकारी – श्री शंकर लाल
24. सीवीटीएस – सहायक नर्सिंग अधीक्षक – सुश्री सावित्री प्रसाद
25. आर्थोपेडिक – सहायक नर्सिंग अधीक्षक – श्रीमती अनीता सिंह
26. न्यूरोलॉजी (ए वार्ड) – सहायक नर्सिंग अधीक्षक – सुश्री नीलम दास
27. नवजात शिशु विज्ञान – सहायक नर्सिंग अधीक्षक – सुश्री शशि बाला सिंह
28. अस्पताल प्रशासन – चिकित्सा सामाजिक सेवा अधिकारी ग्रेड-II – श्री भोलेश्वर पाठक
29. एटीसी (कार्यालय) – निजी सचिव – श्री दया शंकर
30. हृदय रोग – वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी – सुश्री रीता भट्ट
31. एंडोक्राइन सर्जरी – वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक – श्री मोहम्मद यूसुफ़ खान
32. सामान्य अस्पताल – वरिष्ठ फार्मासिस्ट – श्री राजेश त्रिपाठी
33. प्लास्टिक सर्जरी एवं जलन विभाग – उप नर्सिंग अधीक्षक – श्रीमती राज प्रभा सिंह
34. न्यूरोसर्जरी – उप नर्सिंग अधीक्षक – सुश्री एस्थर आर. डेविड
35. कोर लैब – वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी – डॉ. वीरेंद्र यादव
36. ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन – वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी – श्री दिनेश कुमार
37. मेडिकल जेनेटिक्स – वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी – श्री शशांक एस. शेंडे
38. सीएमएस कार्यालय – प्रशासनिक अधिकारी – श्री पूरन सिंह रावत
39. बायोमेडिकल इंजीनियरिंग – एसटीओ (सीडब्ल्यूएस) – श्री अंजीव कुमार श्रीवास्तव
40. पैथोलॉजी – मुख्य तकनीकी अधिकारी – श्री अखिलेश कुमार
41. आईआरएफ – वरिष्ठ भंडार क्रय अधिकारी – श्री जुनैद अहमद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें