रविवार, 1 मार्च 2020

पीजीआई में एंजाइम रिप्लेसमेंट थिरेपी थिरेपी से मिलेगी राहत

पीजीआई में एंजाइम रिप्लेसमेंट थिरेपी थिरेपी से मिलेगी राहत

लाइसोसोमल स्टोरेज डिसआर्डर के का पता लगना पीजीआई में संभव 
 नेशनल हेल्थ मिशन से इलाज में मदद की दरकार
पीजीआई में चल रहा है 20 मरीजों का इलाज

 संजय गांधी पीजीआई में एंजाइम रिप्लेसमेंट थिरेपी के जरिए स्टोरेज डिसआर्डर बीमारियों का इलाज संभव है।  इन अनुवांशिकी बीमारियों से ग्रस्त बच्चों का अनुभव बताने के लिए संस्थान के जेनटिक्स विभाग ने मीट का आयोजन किया। इस मौके पर   नेशनल हेल्थ मिशन के डीजीएम  डॉ अमरेश बहादुर सिंह थैलेसीमिया और हीमोफेलिया से ग्रस्‍त बच्‍चों के फ्री इलाज के लिए जिस तरह से सरकार मदद कर रही है।  रेअर डिजीज के लिए भी सरकार से मदद मिल जायेइसका रास्‍ता निकाला जा रहा हैउम्‍मीद है कि जल्‍दी ही इस बारे में कुछ न कुछ फैसला होगा। विभाग की प्रमुख प्रो.शुभा फकड़े  और डा. अमिता ने बताया कि इन बच्चों को पूरी जिंदगी इलाज की जरूरत है। इनके इलाज के लिए दवाएं कंपनियां दे रही है। बताया कि इस थिरेपी के जरिए शरीर में अंगों में जमा अवांक्षित तत्वों को बाहर निकाल कर मरीजों की जिंदगी काफी हद तक सामान्य की जा सकती है। स्टोरेज डिसआर्डर बीमारी के कई तत्व शरीर की कोशिकाओं के क्षति पहुंचाने वाले कोशिका में जमा होने लगते हैं जिससे वह अंग या कोशिका काम करना बंद कर सकती है। इन बीमारियों का पता शुरुआती दौर में लग जाए तो अंगों को बचाना काफी आसान होता है। प्रो. शुभा के मुताबिक स्टोरेज डिसआर्डर के तहत आने वाली बीमारी गाउचर सिंड्रोमम्यूकोपालीसैक्रीडाओसिसफैब्री डिजीज का पता कई बार नहीं लगता है। विभाग में बीमारी का पता लगाने की तकनीक स्थापित है।  इस मौके पर निदेशक प्रो.आरे धीमन मौजूद रहे। कानपुर की रहने वाली 27 साल की ट्विन्स बहनों का नाम श्रुति और गोरे है। यह ओस्टोजेनिसिस इम्पेर्फेक्टा’ बीमारी से पीडि़त हैं।

दूसरी बीमारी मान कर होता रहता है इलाज
दूसरी परेशानी मान कर इलाज चलता रहता है क्योंकि तमाम दूसरी बीमारियों में  भी जिगर और तिल्ली का आकार बढ़ जाता है। इन अनुवांशिकी बीमारी में भी अवांक्षित तत्वों के अंग की कोशिकाओं में जमा होने के कारण जिगरस्पलीन आदि अंगों का आकार बढ़ जाता है। एंजाइम रिप्लेसमेंट थिरेपी के तहत खास दवाएं मरीजों को चढ़ाया जाता है जो तत्वों को कोशिका से बाहर कर देता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें