बुधवार, 18 मार्च 2020

पीजीआइ में अब केवल गंभीर मरीजों का होगा रजिस्ट्रेशन -

पीजीआइ में अब केवल गंभीर मरीजों का होगा रजिस्ट्रेशन 


कोरोना के चलते पीजीआई प्रशासन ने ओपीडी में नए मरीजों के रजिस्ट्रेशन
में 20 फीसदी कटौती का आदेश जारी किया है। सीएमएस प्रो. अमित अग्रवाल ने
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जो मरीज गंभीर नही हैं। उनका
रजिस्ट्रेशन फिलहाल नही होगा। ताकि ओपीडी में मरीजों की भीड़ को कम किया
जा सके। ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके। अमूमन रोजाना 500 नए
मरीजों का रजिस्टेशन होता है। जो अभी 400 तक ही होगा। प्रशासन ने
तीमारदारों से अपील की है कि ओपीडी में मरीज के साथ ही एक ही तीमारदार
रुके। निदेशक के साथ सभी विभाग के प्रमुख के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया था। 
जिसे लागू किया गया है। विशेषज्ञों ने कहा कि यदि जरूरत नहीं है तो पीजीआइ आने से बचे। 
 उधर नर्सेज को ड्यूटी स्थल पर ही हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए
हैं। अब उन्हें पुरानी बिल्डिंग स्थित हस्ताक्षर रूम नही जाना होगा। इसके
अलावा संस्था निदेशक डॉ. आरके धीमान ने डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों की
छुट्टियां अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी हैं। इसके अलावा संस्थान परिसरमें स्थित
 नर्सिंग कालेज को बंद कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें