यू ट्यूब पर पीजीआई सिखा रहा है जीवन बचाने की कला
सीपीआऱ से बच सकती हैै 20 फीसदी लोगों की
जिंदगी
पीजीआई के प्रो.संदीप साहू ने बनाया नौ वीडियो
एक महीने में पचास हजार से अधिक लोगो
ने देखा
जागरण संवाददाता। लखनऊ
संजय गांधी पीजीआई के निश्चेतना विभाग के डा. संदीप साहू जीवन बचाने की कला
अाम लोगों को सिखाने के लिए नौ वीडीयो यू ट्यूब पर तैयार किया। इस वीडियो के जरिए
सीपीआर( कार्डियो पल्मोनरी रीसेक्शन) का तरीका सिखाया जा सकता है। एक व्यक्ति कैसे
सीपीअाऱ करे इस वीडियो को पचास हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। डा. साहू ने बताया
कि किसी को भी हार्ट एटैक की परेशानी उसके कार्य स्थल, स्कूल , घर में पड़ सकता
है एेसे में कई बार सांस रूकने लगती है । घर , अाफिस या स्कूल के लोगों में यदि सीपीअार की जानकारी होते
एेसे लोगों को बचा कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा सकता है। बताया कि सीपीआऱ से 30 से 40 फीसदी लोगों की जिंदगी बचायी जा सकती है। सारे वीडियो हिंदी में है। इसे देख
कर लोगों को इसे सीखना चाहिए। व्यस्क, बच्चों और नवजात के लिए अलग वीडियो है। वैसे तो सीपीअार के लिए दो लोग है तो
एक सांस देता है और दूसरा चेस्ट कंप्रेश (
दबाता) करता है लेकिन एक व्यक्ति भी काफी हद तक सीपीअार कर सकता है। इसे यू ट्यूब
पर डा. संदीप साहू सीपीआऱ के नाम से देखा जा सकता है।
हर कार्य स्थल पर डिफब्रेटर
बताया कि 80 फीसदी लोगों में
हार्ट एटैक पड़ने के बाद हृदय गति अनियमित हो जाती है एेसे में सीने पर बिजली का
झटका डिफब्रेटर से दिया जाता है। सही समय पर इसे देकर इनको बचाया जा सकता है।
डिफब्रेटर में सारे बटन लगे होते जिससे कई भी झटका दे सकता है। इसकी कीमत तीस हजार
है जिसे हर कार्य स्थल, स्कूल में होना
चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें