सोटो ने नगर निगम डिग्री कालेज में अंगदान के लिए किया प्रेरित
अंग दान पर जागरूकता सत्र एवं डिजिटल प्रतिज्ञा अभियान का आयोजन
एक व्यक्ति बचा सकता है कई का जीवन
राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन, उत्तर प्रदेश (सोटो) की टीम ने संयुक्त प्रभारी एवं एसीजीपीजीआई के अस्पताल प्रशासन विभाग के प्रमुख प्रो राजेश हर्षवर्धन के मार्गदर्शन में आर्य वीर वीरांगना प्रशिक्षण शिविर, नगर निगम डिग्री कॉलेज, सुरेंद्र नगर, अंग दान पर एक जागरूकता सत्र एवं प्रतिज्ञा अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के स्नातक छात्रों ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस.सी. पांडेय ने किया। प्रोफेसर पांडेय ने छात्रों को अंग दान के महत्व को समझने और इस नेक कार्य के लिए आगे आने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सोटो से डॉ. क्रिस अग्रवाल ने छात्रों को अंग दान से जुड़े तथ्यों और भ्रांतियों के बारे में बताया कि कैसे एक व्यक्ति के अंगदान से कई लोगों के जीवन बचाए जा सकते हैं और समाज में अंग दान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। मीडिया सलाहकार कस्तूरी सिंह ने छात्रों के साथ सक्रिय रूप से संवाद स्थापित किया और उन्हें अंग दान के लिए ऑनलाइन प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अंग दान से संबंधित छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया और अंग दान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. अभिषेक , सामाजिक सोशल वेलफेयर आफीसर भोलेश्वर, प्रत्यारोपण समन्वयक नीलिमा दीक्षित दीक्षित छात्रों के साथ बातचीत की और उनके प्रश्नों का समाधान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें