बुधवार, 26 मार्च 2025

पीजीआई के प्रो तन्मय और प्रो रुचिका, सुनील मिश्रा हुए सम्मानित

 


 


 संजय गांधी पीजीआई के इमरजेंसी विभाग के प्रोफेसर तन्मय घटक और न्यूरोलॉजी विभाग की प्रोफेसर प्रो रुचिका टंडन को पदम श्री डॉक्टर विद्या बिंदु सिंह ने स्त्री रत्न सम्मान से विभूषित किया गया।  यह सम्मान समारोह स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया था यह फाउंडेशन महिलाओं में होने वाले कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता के साथ अन्य क्षेत्रों में काम करता है। इस मौके पर समाजसेवी दुर्गेश पांडे, महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या, एकता सिंह , वरिष्ठ अधिवक्ता और कैंसर संस्थान के गवर्निंग बॉडी के मेंबर सुनील मिश्रा , लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर निशि पांडे ने उत्साहवर्धन किया। फाउंडेशन की प्रमुख डॉ  सुमिधा त्रिवेदी, संगीता यादव, शशि पांडेय, सुनीता रॉय सहित अन्य लोगों ने अपना विचार रखा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें