मंगलवार, 18 मार्च 2025

युवा की भांति" जनता के बीच में अनवरत बने हुए अलगू जी


जब भी संत कबीर नगर के धनघटा विधानसभा का इतिहास लिखा जाएगा, इतिहास  अलगू चौहान साथ न्याय करेगा । बचपन से ही धनघटा विधानसभा और अन्य विधानसभाओं के भी बहुत से विधायकों को देखा हूं,पद से हटने के बाद और पूर्व होने के बाद अगले चुनाव का इंतजार करते हैं, टिकट मिलता है तो लड़ते हैं और नहीं मिलता है तो गुमनामी के अंधेरे में चलें जाते हैं। अलगू जी  एक "युवा की भांति" जनता के बीच में अनवरत बने हुए हैं, पुराने जमाने का होने के बाद भी और वर्तमान सोशल मीडिया के दौर से काफी हद तक अनभिज्ञ रहने के बाद भी  हमेशा अपने लोगों के लिए खड़े मिलते हैं,अपने लोगों के सुख-दु:ख में,अपने लोगों की लड़ाइयों में सदैव खड़े मिलते हैं। हां अगर आप इतने विनम्र और सादगी,शालीनता,विनम्रता और पार्टी के प्रति निस्वार्थ निष्ठा ही है जो किसी को भविष्य के किसी तात्कालिक,क्षणिक हानि-लाभ के लिए किसी दूसरे का समर्थक बेशक बना‌‌ सकती है।   विरोधी कभी नहीं।  विधानसभा के लगभग 90-95% कार्यकर्ताओं को आप अच्छे से पहचानते हैं। मिलने पर लगता ही नहीं है यह इतने बड़े नेता। आप स्वस्थ रहें और अनवरत ऐसे ही लोगों के सुख-दु:ख में शरीक होते रहें। कार्यकर्ता और जनता ही एक नेता का गहना होती हैं और आपने बेहतर इस गहने को धारण किया है। आपको पुन: जनता अवसर दे,ऐसी‌ ईश्वर से कामना करता हूं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें